संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज होने वाली है। लेकिन इससे पहले 24 अप्रैल को इस वेब सीरीज का प्रीमियर था।
हीरामंडी के प्रीमियर में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के तमाम सितारे शामिल हुए। लेकिन इस प्रीमियर पर सबकी निगाहें बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट पर टिकी रही।
इस दौरान उन्होंने डस्टी पिंक पर्ल शरारा सेट पहना हुआ था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
थ्रेड, मोतियों और क्रिस्टल से एम्ब्रोइडरी किए गए आलिया भट्ट के इस शरारा सेट को सीमा गुजराल द्वारा डिजाइन किया गया है।
इस शरारा टॉप के हेम पर कट वर्क एम्ब्रोईडरी और कंधों पर ग्रेडेड मोती की डिटेलिंग की गई है। इसे एक्ट्रेस ने एम्ब्रोइडरी वाले स्कैलप्ड दुपट्टे के साथ पेयर किया।
बात करें इस ड्रेस की कीमत की तो सीमा गुजराल की वेबसाइट पर इस ड्रेस की कीमत 1 लाख 32 हजार रुपये बताई गई है।
प्रीमियर पर आलिया ने इस ड्रेस के साथ हैवी ईयररिंग्स, ट्रेडिशनल बिंदी और ओपन हेयरस्टाइल कैरी किया था।
वह अपनी मां सोनी राजदान और सास नीतू कपूर के साथ 'हीरामंडी' के प्रीमियर में पहुंचीं थीं।