May 17, 2023Author
Source:@aliaabhatt/Inst
आलिया भट्ट का फैशन सेंस कमाल है। एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश हैं।
आलिया भट्ट हाल ही में एक इवेंट में पहुंची तो उनकी ड्रेस से लेकर बैग और हाई हील्स के चर्चो होने शुरू हो गये।
दरअसल, आलिया बट्ट गूची की ब्रांड एंबेसडर बनी हैं। एक्ट्रेस सियोल के ग्योंगबोकगंग पैलेस में ब्रांड के क्रूज शो में पहुंची।
इस दौरान आलिया भट्ट ने ब्लैक कलर का शॉर्ट ड्रेस पहना था। जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने गूची ब्रांड की हाई हील्स मैचिंग किया था। जिसकी कीमत करीब 1200 डॉलर (1 लाख 6 हजार रुपये) बताई जा रही है।
वहीं, इस दौरान एक्ट्रेस ने एक ट्रांसपेरेंट पर्स भी कैरी किया था। जिसकी वजह से वो ट्रोल भी हो रही हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें