Jan 29, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का एथनिक लुक फैशन वर्ल्ड में काफी फेसम है। उनका लहंगा लुक हमेशा लोगों को इम्प्रेस करने में सफल रहा है। अगर आप भी किसी वेडिंग फंक्शन में रॉयल लुक चाहती हैं, तो अदिति राव हैदरी के इन लहंगों से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Source: aditiraohydari/instagram
चंदेरी सिल्क के गोल्ड हैंड एम्ब्रायडरी और डोरी वर्क के टील ग्रीन लहंगे में अदिति का ट्रेडिशनल लहंगा लुक वेडिंग सीजन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
Source: aditiraohydari/instagram
बारिक काम किए हुए इस ब्लैक एंड गोल्डन लहंगे में आप किसी शबजादी से कम नहीं लगेंगी।
Source: aditiraohydari/instagram
फुल स्लीव्स प्लेजर स्टाइल ब्लाउज वाले इस गोल्डन लहंगा आपके खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।
Source: aditiraohydari/instagram
सिल्क प्रिटेंडे लहंगा विद कट स्लीव्स चोली लुक वेडिंग फंक्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।
Source: aditiraohydari/instagram
मैरून हैवी जरी वर्क वाले इस लहंगे में अदिति का लुक काफी रॉयल लग रहा है। आप भी इस लुक को रिक्रिएट करके शादी में बिल्कुल अलग नजर आएंगी।
Source: aditiraohydari/instagram
सिल्क प्रिंटेड लहंगा विद कट स्लीव्स चोली लुक वेडिंग फंक्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।
Source: aditiraohydari/instagram
लॉन्ग चोली वाले इस लहंगे में आपका लुक काफी रॉयल नजर आएगा।
Source: aditiraohydari/instagram
पार्टी के लिए परफेक्ट है नुसरत भरुचा का ये स्टनिंग लुक