Jun 15, 2024

मेहंदी सेरेमनी के लिए एकदम परफेक्ट है अदिति राव हैदरी का यह ग्रीन कुर्ता लुक

Archana Keshri

संजय लीला भंसाली की फेमस वेब सीरीज 'हीरामंडी' में बिब्बोजान के किरदार के लिए काफी सराहना बटोर चुकीं अदिति राव हैदरी अपने फैशन स्टेटमेंट से भी फैन्स को इंप्रेस करती रहती हैं।

Source: aditiraohydari/instagram

एक्ट्रेस को एथनिक ड्रेस पहनना बहुत पसंद है और वह अपने सभी फैंस को एथनिक फैशन गोल्स देती रहती हैं।

Source: aditiraohydari/instagram

हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह ग्रीन कुर्ते में नजर आ रही हैं। उनका यह लुक मेहंदी सेरेमनी के लिए एकदम परफेक्ट है।

Source: aditiraohydari/instagram

तस्वीरों के अलावा एक्ट्रेस ने इस ड्रेस में अपना एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "बिब्बोजान कोर।"

Source: aditiraohydari/instagram

अदिति ने यह ड्रेस फैशन डिजाइनर करिश्मा खंडूजा के वॉर्डरोब से एथनिक कलेक्शन में से चुनी है।

Source: aditiraohydari/instagram

उनकी इस ड्रेस के नेकलाइन और स्लीव्स पर हैवी एम्ब्रॉयडरी की गई है जिसमें मिरर वर्क और कौड़ी मोतियों का भी इस्तेमाल किया गया है।

Source: aditiraohydari/instagram

फुल स्लीव्स वाले इस ग्रीन कुर्ते के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग हरे रंग का प्लाजो पहना हुआ है, जिसके हेम पर भी एम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया है।

Source: aditiraohydari/instagram

इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने ग्रीन स्टोन सिल्वर ईयररिंग्स, स्टेटमेंट रिंग्स और पंजाबी जूती पहनी हुई है।

Source: aditiraohydari/instagram

अदिति ने अपने लुक को ग्लैम मेकअप और टू-पार्टेड ओपन हेयरस्टाइल से कंप्लीट किया है।

Source: aditiraohydari/instagram

दुनिया के इस खूबसूरत देश में मौनी रॉय, यूं कर रहीं वेकेशन इंजॉय