लड़कों के लिए 7 स्टाइलिंग टिप्स

Image - Pexel

यूं तो स्टाइलिंग का कोई रूल नहीं होता है। तो आइए जानते हैं वो 7 टिप्स, जिसे अपना कर आप अपनी स्टाइलिंग में चार चांद लगा सकते हैं और अट्रैक्टिव लग सकते हैं।

Image - Pexel

जान लें इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता है कि आपने कितने अच्छे कपड़े पहने हैं, अगर आपने ग्रूमिंग पर ध्यान नहीं दिया तो। अगर आपके बाल खराब हैं, अच्छे से कटे नहीं हैं, नाखून बढ़े हुए हैं, दाढ़ी बढ़ी है, तो समझिए ये आपकी पर्सनालिटी के लिए माइनस प्वाइंट है।

Image - Pexel

जूते आपकी पर्सनालिटी का अहम हिस्सा होते हैं। जूतों का एक बेहतरीन पेयर ओवर ऑल लुक को बढ़ा देता है। इस बात का खास ख्याल रखें कि आपके जूते आपके कपड़ों से मैच करते हुए होने चाहिए, यानि अगर आपने सूट पहना है तो उसके साथ साथ फार्मल शूज ही अच्छे लगेंगे।

Image - Pexel

व्हाइट टी शर्ट और जीन्स का कॉम्बिनेशन क्लासिक माना जाता है। ये एक ऐसी पेयरिंग है, जिसे आप बेझिझक कहीं भी ट्राय कर सकते हैं और लड़कियां इसे पसंद भी करती हैं।

Video - Pexel

शर्ट की स्लीव्स को रोल करें और अपने Forearm को थोड़ा शो ऑफ करें, यकीन मानिए आपके इस लुक पर लड़कियां मर मिटेंगी। लड़कों का ये लुक कूल, कैजुअल और काफी अट्रैक्टिव है।

Image - Pexel

सूट के बार में ये कहा जाता है कि लड़के सूट में सबसे ज्यादा आकर्षक लगते हैं। वैसे ये कोई जरूरी नहीं है कि आप हमेशा सूट में रहें, लेकिन जब भी सूट पहनें इस बात का ख्याल रखें कि वो परफेक्ट फिट हो।

Image - Pexel

अच्छे कपड़ों के साथ अगर आपने क्लासी एसेसरीज की मैचिंग कर ली तो आपका लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश बन सकता है।

Video - Pexel

सर्दियों के मौसम में स्मार्ट, कूल और रिलैक्स्ड लुक के लिए वी-नेक स्वेटर्स बेस्ट है। सॉलिड ग्रे, ब्लू, येलो और ऑलिव ग्रीन कलर्स इसमें अच्छे लगेगें, इसलिए बेहिचक इन्हें पहनिए और ठंड के मौसम में हॉट नजर आइए।

Image - Pexel

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Pexel