वो 6 एथनिक लुक्स जिससे देवोलीना भट्टाचार्य शेट कर रहीं हैं फैशन गोल्स
Source:@devoleena/Insta
Dec 17, 2022
rituraj
साथ निभाना साथिया एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य का ये सिल्क साड़ी लुक बेहद स्टाइलिश है।
Source:@devoleena/Insta
देवोलीना अपने स्टाइलिश लुक्स से फैंस को इंप्रेस करना जानती हैं। एक्ट्रेस का ये ब्राइडल लुक बेहद कमाल का है।
Source:@devoleena/Insta
देवोलीना के पास साड़ियों का शानदार कलेक्शन है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस लाइट ब्लू कलर की साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। चोकर नेकपीस के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है।
Source:@devoleena/Insta
फेस्टिव सीजन पर देवोलीना के इस लुक को आप भी ट्राय कर सकती हैं। मांग टीक और नेकपीस के साथ उन्होंने इस लुक को स्टाइलअप किया है।
Source:@devoleena/Insta
ग्रीन कलर के सूट में देवोलीना सिंपल एंड एलिगेंट लग रही हैं।
Source:@devoleena/Insta
देवोलीना ने पिंक कलर की साड़ी पहनी है। माथे पर बिंदी, गले में गोल्डन ज्वैलरी और बालों में गजरा लगाकर उन्होंने इस लुक को स्टाइलअप किया है।