Apr 18, 2024

खूबसूरत दिखने के लिए जरूरी नहीं है जीरो फिगर, मोनालिसा ने तोड़ा भ्रम

गुंजन शर्मा

उनकी तस्वीरों को लोग काफी पसंद करते हैं।

Source: Asli Monalisa/Insta

मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस मानी जाती हैं।

Source: Asli Monalisa/Insta

वह आजकल के जीरो फिगर ट्रेंड को भी मात देती हैं।

Source: Asli Monalisa/Insta

मोनालिसा खुद को फिट रखती हैं, लेकिन सूखकर कांटा होने पर विश्वास नहीं करतीं।

Source: Asli Monalisa/Insta

मोनालिसा उन लोगों के लिए उदहारण हैं, जिन्हें लगता है जीरो फिगर ही बेस्ट है।

Source: Asli Monalisa/Insta

एक्ट्रेस शॉर्ट ड्रेस, गाउन, शॉर्ट्स से साड़ी तक सब पहनती हैं और सभी ड्रेसेस में बेहद खूबसूरत दिखती हैं।

Source: Asli Monalisa/Insta

मोनालिसा इंडियन टेलीविजन का भी बड़ा नाम हैं। वह 'नजर' और 'लाल बनारसी' समेत कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।

Source: Asli Monalisa/Insta

भोजपुरी के बाद अब हरियाणवी इंडस्ट्री पर राज करेंगी अक्षरा सिंह !