Source:@saietamhankar/Insta

गोल्डन ड्रेस में बला सी खूबसूरत लगीं मराठी एक्ट्रेस सई ताम्हणकर

Mar 11, 2023Author

मराठी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सई ताम्हणकर अपने लुक को लेकर अक्सर चर्चाओं में छाई रहती हैं।

अभिनेत्री सई ताम्हणकर जब 'ज़ी चित्र गौरव' 2023 अवॉर्ड शो में पहुंची तो हर कोई उन्हीं को देखता रह गया।

इस मौके पर एक्ट्रेस गोल्डन कलर की  ड्रेस पहनी नजर आईं, जिसमें वो बला सी खूबसूरत लग रही थीं।

अपने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सई ने कैप्शन में लिखा है कि, 'मैं इस अवॉर्ड के लिए आभारी हूं, बहुत-बहुत धन्यवाद'

इस मौके पर उन्हें मशहूर हस्तियों और फैंस की ओर से शुभकामनाएं मिल रही है।

बता दें कि, 'ज़ी चित्र गौरव' 2023 अवॉर्ड शो 26 मार्च को रविवार शाम 7 बजे ज़ी मराठी चैनल पर पुरस्कार समारोह देख सकते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

Shreya Ghoshal का रियलिटी शो से बॉलीवुड तक का सफर, इस गाने से चमकी किस्मत