Jun 03, 2023Priya Sinha

Source: iamzahero/insta

सोनाक्षी सिन्हा से जहीर इकबाल ने कुछ इस अंदाज में किया प्यार का इकरार

Source: iamzahero/insta

बॉलीवुड की ‘दबंग गर्ल’ कहलाती हैं सोनाक्षी सिन्हा।

Source: iamzahero/insta

काफी लंबे समय से सोनाक्षी की लव अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थी।

Source: iamzahero/insta

वहीं, सोनाक्षी के जन्मदिन पर जहीर इकबाल ने अपने प्यार का इकरार कर डाला।

Source: iamzahero/insta

दरअसल, जहीर ने अपने इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी संग कुछ तस्वीरें पोस्ट कर कैप्शन में ‘आई लव यू’ लिख दिया।

Source: iamzahero/insta

यही नहीं, सोनाक्षी ने भी जहीर के पोस्ट पर रेड हार्ट वाली इमोजी के साथ रिएक्ट किया।

Source: iamzahero/insta

इस पोस्ट के बाद ये खबर पक्की हो गई है कि सोनाक्षी और जहीर एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं और डेट कर रहे हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें