(Source: yuvikachaudhary/ Insta)

5 साल से बेबी प्लानिंग की कोशिश कर रही युविका चौधरी का छल्का दर्द

Jul 06, 2023Sneha Patsariya

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं।

दोनों की शादी को लगभग 5 साल हो गए हैं। अब हाल ही में युविका ने प्रेग्नेंसी और बेबी प्लानिंग पर बात की है। 

एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि हमारी जब से शादी हुई है हम तभी से बच्चा प्लान कर रहे हैं। 

लेकिन यह सब भगवान के हाथ में है, और हम भगवान के प्लान पर सवाल नहीं करते। 

बता दें कि साल 2020 में युविका चौधरी की प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ी थीं, लेकिन एक्ट्रेस ने इसका खंण्डन किया था। 

गौरतलब है कि युविका चौधरी ने प्रिंस नरूला से 12 अक्टूबर साल 2018 में शादी की थी।