अरमान मलिक की दोनों पत्नियों ने एक साथ मनाया करवा चौथ, लाल जोड़े में ढाया कहर

करवा चौथ का त्योहार हर शादीशुदा महिला के लिए खास होता है, और इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करते हुए व्रत रखती हैं।

इस साल भी करवा चौथ की धूम पूरे देश में रही, लेकिन जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा, वो था यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों का करवा चौथ सेलिब्रेशन।

अरमान मलिक, जो पहले से ही अपनी दो शादियों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं, ने इस बार करवा चौथ को भी खास अंदाज में मनाया।

उनकी दोनों पत्नियों, पायल और कृतिका, ने एक साथ करवा चौथ का व्रत रखा और एक जैसे लाल जोड़े में नजर आईं।

दोनों ने लाल साटन का सूट और उससे मेल खाता हुआ डिजाइनर दुपट्टा कैरी किया था।

उनके सिंदूर से सजी मांग और बड़े-बड़े झुमकों ने उनके लुक को और भी निखार दिया।

सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों एक साथ पूजा करते हुए और चांद देखने के बाद व्रत खोलते हुए दिखाई दे रही हैं।

अरमान मलिक भी इस खास मौके पर अपनी पत्नियों से मेल खाता हुआ लाल रंग का कुर्ता-पायजामा सेट पहने नजर आए।

करवा चौथ की रस्म के दौरान उन्होंने बारी-बारी से अपनी दोनों पत्नियों का व्रत तुड़वाया। अरमान ने इस दौरान अपनी दोनों पत्नियों पर जमकर प्यार लुटाया।

एक तस्वीर में वो पहली पत्नी पायल को Kiss करते हुए नजर आए, जबकि दूसरी तस्वीर में वो दूसरी पत्नी कृतिका के साथ रोमांटिक होते दिखे।