नीता अंबानी की तरह क्लासिकल डांस का शौक रखती हैं छोटी बहू Radhika Merchant , जानें 7 दिलचस्प बातें

Jan 07, 2023

Priya Sinha

मुकेश अंबानी और नीता के छोटे बेटे अनंत अंबानी के साथ जल्द ही राधिका मर्चेंट की शादी होने वाली है।

Source: radhikamerchantfc/insta

राधिका की उम्र 28 वर्ष है। यहां जानें उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें –

Source: radhikamerchantfc/insta

राधिका का जन्म गुजरात के कच्छ प्रांत में हुआ था और इनके पिता का नाम विरेन मर्चेंट और माता का नाम शैला मर्चेंट है। ये दोनों पेशे से एक बिजनेसमैन हैं।

Source: radhikamerchantfc/insta

राधिका की शुरुआती पढ़ाई मुंबई में हुई है और फिर हायर स्टडिज के लिए वे न्यूयॉर्क चली गई थीं।

Source: radhikamerchantfc/insta

राधिका ने पढ़ाई के बाद कई जगह बतौर इंटर्न एंड जूनियर सेल्स मैनेजर का काम भी किया है। फिलहाल वे अपने पिता के साथ उनका बिजनेस संभाल रही हैं।

Source: radhikamerchantfc/insta

आपको जानकर हैरानी होगी कि सास नीता अंबानी की तरह राधिका को भी डांस का बहुत शौक है।

Source: radhikamerchantfc/insta

राधिका एक बहुत अच्छी भरतनाट्यम डांसर हैं।

Source: radhikamerchantfc/insta

राधिका के लव लाइफ की बात करें तो वे काफी लंबे समय से अनंत अंबानी को डेट कर रही हैं। हाल ही में दोनों की सगाई बड़े ही सादगी के साथ हुई।

Source: radhikamerchantfc/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

Bipasha Basu Birthday: 4 साल छोटे और तलाकशुदा हीरो से शादी करने से पहले बिपाशा इन 5 एक्टर्स को कर चुकी हैं डेट