‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित का एथनिक लुक आप भी करें ट्राय 

Source: madhuridixitnene/insta

Nov 10, 2022

Priya Sinha

Source: madhuridixitnene/insta

खूबसूरत माधुरी

बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित नेने अपनी खूबसूरती से हर किसी को दीवाना बना देती हैं।

Source: madhuridixitnene/insta

माधुरी का जलवा बरकरार

90 दशक की इस दमदार एक्ट्रेस का जलवा आज भी बरकरार हैं। वे अपनी फिटनेस और परफेक्ट लुक से कई यंग एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं।

Source: madhuridixitnene/insta

फैशन सेंस

माधुरी ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि यूनिक फैशन सेंस के कारण भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं।

Source: madhuridixitnene/insta

देसी लुक

माधुरी पर देसी लुक खूब फबता है और वे ज्यादातर इसी लुक में नजर भी आती हैं।

Source: madhuridixitnene/insta

एथनिक लुक

एक बार फिर माधुरी ने अपने एथनिक लुक से फैंस को हैरान कर दिया है।

Source: madhuridixitnene/insta

लहंगे में माधुरी

लाइट कलर के लहंगे में माधुरी बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ मैचिंग क्लासी ज्वेलरी को भी टीम-अप किया है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

शाहरुख खान को ‘NO’ कह चुकी हैं ये टॉप 7 एक्ट्रेसेस