May 03, 2024

फैंस को मिलेगा जाह्नवी कपूर के घर में रहने का मौका, मिलेंगी ये सुविधाएं

Archana Keshri

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब उनसे जुड़ी एक खबर सामने आ रही है।

Source: janhvikapoor/instagram

दरअसल, हाल ही में Airbnb ने आइकॉन्स नाम से एक नई कैटेगरी जोड़ी है, जिसमें दुनिया भर की 11 मशहूर हस्तियों ने अपनी संपत्तियां इनलिस्ट की हैं।

Source: janhvikapoor/instagram

इस लिस्ट में जाह्नवी कपूर ने अपने बचपन का घर किराए पर देने का फैसला किया है। उनका यह घर चेन्नई में है। इस घर की खास बात ये है कि इसे दिवंगत एक्ट्रेस और जाह्नवी की मां श्रीदेवी ने खरीदा था।

Source: janhvikapoor/instagram

श्रीदेवी का ये घर किसी सपने के महल से कम नहीं है। श्रीदेवी ने इस आलीशान बंगले को बोनी कपूर से शादी के बाद खरीदा था। अब उनके इस घर में कोई भी किराए पर रह सकता है।

Source: janhvikapoor/instagram

जान्हवी ने Airbnb को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनका बचपन चेन्नई वाले घर में बीता। उन्होंने गर्मियों की छुट्टियों के दौरान अपने परिवार के साथ चेन्नई में समय बिताया है।

Source: janhvikapoor/instagram

एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे यह घर हमेशा रिलैक्सेशन की तरह महसूस होता है और मैं उसी फीलिंग को फैंस के साथ शेयर करना चाहती हूं। पहली बार मैं कपूर फैमिली का पूरा अनुभव लेने के लिए कुछ मेहमानों के लिए अपना घर खोल रही हूं।"

Source: janhvikapoor/instagram

बता दें,जाह्नवी कपूर के इस घर के लिए बुकिंग 12 मई को शुरू होगी। इस घर को किराए पर लेने वाले गेस्ट्स को 1 बेडरूम और बाथरूम की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही गेस्ट्स को साउथ इंडियन फूड एन्जॉय करने का भी मौका मिलेगा।

Source: janhvikapoor/instagram

सिर्फ इतना ही नहीं, जो यहां एक रात रुकेगा उन्हें जाह्नवी के साथ उनके पसंदीदा ब्यूटी हैक्स के बारे में बातचीत करने का मौका मिलेगा, जो उन्हें उनकी मां श्रीदेवी से मिली थीं।

Source: janhvikapoor/instagram

जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं राधिका मदान