Source: nushrrattbharuccha/insta
Source: kritisanon/insta
हल्के रंग के लहंगे इस वक्त ट्रेंड में हैं और इस वेडिंग सीजन अगर आप भी खुद को अट्रैक्टिव लुक देना चाहती हैं तो इन बॉलीवुड डीवाज के लहंगा आउटफिट्स से जरूर इंस्पिरेशन लें –
Source: shraddhakapoor/insta
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का ये पेस्टल ग्रीन कलर का लहंगा आपको भी एलिगेंट लुक दे सकता है। ऑफ शोल्डर पैटर्न ड्रेस का ये बेबी पिंक फूलों की एंब्रॉयडरी चार चांद लगा रही है।
Source: bhumipednekar/insta
गर्मियों के मौसम में किसी वेडिंग पार्टी या फंक्शन के लिए भूमि का ये ऑफ-व्हाइट एंड गोल्डन पेस्टल लहंगा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
Source: ananyapanday/insta
गर्मियों के मौसम में पेस्टल कलर बेहद लाइट और कंफर्टेबल नजर आते हैं। ऐसे में आप अनन्या पांडे का ये पेस्टल बेबी पिंक लहंगा स्टाइल कैरी कर सकती हैं।
Source: saraalikhan95/insta
सारा अली खान हर इंडियन आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं। आप चाहें तो सारा का ये व्हाइट फ्लोरल पेस्टल लहंगा लुक कॉपी कर सकती हैं।
Source: tarasutaria/insta
अक्सर बोल्ड नजर आने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया एथनिक लुक्स में भी कमाल की लगती हैं। तारा का ये चिकनकारी पेस्टल ग्रीन और फ्यूशिया कलर का लहंगा आपको भी स्टाइलिश एंड ग्लैमरस लुक दे सकता है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें