Mar 15, 2024

'योद्धा' के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने वसूले इतने करोड़, जानें फिल्म की स्टारकास्ट की फीस

Archana Keshri

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​स्टारर फिल्म योद्धा बॉलीवुड की मच अवेटेड एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा दिशा पटानी और राशि खन्ना लीड रोल में हैं। 'योद्धा' आज यानी 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

Source: sidmalhotra/instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस एक्शन से भरपूर फिल्म का बजट 55 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में चलिए जानते हैं इस फिल्म की स्टारकास्ट की फीस के बारे में।

Source: sidmalhotra/instagram

सिद्धार्थ मल्होत्रा

फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा आर्मी अफसर अरुण कात्याल के किरदार में जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर को इस फिल्म के लिए 7 करोड़ रुपये फीस मिली है।

Source: sidmalhotra/instagram

दिशा पाटनी

फिल्म में दिशा पटानी भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म में वह आतंकवादियों द्वारा हाईजैक हुई फ्लाइट में अटेंडेंट का रोल निभा रही हैं, जो सिद्धार्थ के साथ मिलकर उनसे लड़ती नजर आ रही हैं। इस रोल के लिए उन्हें 2 करोड़ रुपये फीस मिली है।

Source: dishapatani/instagram

राशि खन्ना

इस फिल्म में राशि खन्ना प्रियंवदा कात्याल का किरदार निभा रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के लिए उन्हें 1.25 करोड़ रुपये मिले हैं।

Source: raashiikhanna/instagram

रोनित रॉय

रोनित रॉय इस फिल्म में अरुण (सिद्धार्थ) के पिता मेजर सुरेंद्र कत्याल के किरदार में नजर आ रहे हैं। एक्टर ने इस फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये फीस ली है।

Source: ronitboseroy/instagram

अमित सिंह ठाकुर

योद्धा में अपने किरदार के लिए अमित सिंह ठाकुर को 20 लाख रुपये मिले हैं।

Source: iamitsinghthakur/instagram

कर्नल रवि शर्मा

'योद्धा' में अपने किरदार के लिए कर्नल रवि शर्मा को 15 लाख रुपये की फीस मिली है।

Source: official.colonel.ravisharma/instagram

‘मुझे इंडिया में कोई काम नहीं दे रहा…’, पूजा बत्रा का छलका दर्द!