May 18, 2023Priya Sinha
Source: shivangijoshi18/insta
Source: shivangijoshi18/insta
टीवी के लोकप्रिय शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नायरा उर्फ शिवांगी जोशी आज 18 मई को अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं।
Source: shivangijoshi18/insta
शिवांगी ने काफी कम समय में लोगों के दिलों में अपनी एक खास पहचान बना ली है।
Source: shivangijoshi18/insta
शिवांगी उत्तराखंड की हैं और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई पाइन हॉल स्कूल, देहरादून से की है।
Source: shivangijoshi18/insta
शिवांगी ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो ‘बेगुसराय’ से की थी जिसमें उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा था।
Source: shivangijoshi18/insta
आप में से बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि शिवांगी ने ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक भी जीता है।
Source: shivangijoshi18/insta
शिवांगी को असल पहचान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मिली। इस टीवी शो में नायरा का रोल प्ले कर शिवांगी घर-घर फेमस हो गई।