Apr 08, 2023Priya Sinha

Source: harshad_chopda/insta

इंस्टाग्राम की लत से खुद को दूर रखते हैं Harshad Chopda सहित ये 6 टीवी स्टार्स

Source: harshad_chopda/insta

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर हर्शद चोपड़ा इंस्टाग्राम पर रेगुलर नहीं हैं। वे अपने 3.3 मिलियन फॉलोअर्स के लिए कभी-कभी पोस्ट कर देते हैं।

हर्शद चोपड़ा

Source: pranalirathodofficial/insta

‘YRKKH’फेम एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ भी इंस्टाग्राम पर कम एक्टिव रहती हैं।

प्रणाली राठौड़

Source: shaheernsheikh/insta

टीवी के ‘हैंडसम हंक’ शहीर शेख अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया से कोसो दूर रखते हैं।

शहीर शेख

Source: harshadaroraoficial/insta

‘गुम है किसी के प्यार में’ नजर आ रहे एक्टर हर्षद अरोड़ा भी इंस्टाग्राम पर कम एक्टिव रहते हैं।

हर्षद अरोड़ा

Source: iamshaileshlodha/insta

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्टर शैलेश लोढ़ा अक्सर सोशल मीडिया के खिलाफ बोलते नजर आते हैं।

शैलेश लोढ़ा

Source: dishawakani_tmkuc_fan/insta

एक्ट्रेस दिशा वकानी ने जब से टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’को छोड़ा है तब से वे सोशल मीडिया से भी दूर हो गई हैं।

दिशा वकानी