Jun 15, 2025

फेमस एक्ट्रेस ने झेला भेदभाव, डिजाइनर्स ने कपड़े देने से किया मना

राहुल यादव

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने हिना खान की बेटी नायरा के रोल में घर-घर में पहचान बनाई।

शिवांगी, एकता कपूर के शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' के नए सीजन में नजर आने वाली हैं। इस शो में वह हर्षद चोपड़ा के अपोजिट रोल में हैं।

ऐसे में पिंकविला से बातचीत में शिवांगी ने इंडस्ट्री को लेकर खुलासा किया था कि वह भेदभाव झेल चुकी हैं। इसका उन्हें काफी बुरा लगा था।

हालांकि, शिवांगी ने बाद में इसे नजरअंदाज कर दिया था कि ठीक है। ये उनका काम है कि वह लोग इसे कैसे करना चाहते हैं।

शिवांगी ने पुराने दिनों के बारे में बताया कि पहने सुनने में आता था कि बड़े-बड़े डिजाइनर्स टीवी एक्टर्स को अपने आउटफिट्स नहीं देते थे।

उन्होंने बताया कि वो सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स को ही देते हैं। ऐसी चीजें बहुत चल रही थीं। एक्ट्रेस कहती हैं कि दो डिजाइनर्स हैं, जो शुरू में बुलाकर आउटफिट देते थे लेकिन आज वो मना कर देते हैं।

शिवांगी का दावा है कि डिजाइनर्स कहते हैं कि वह टीवी एक्टर्स को आउटफिट नहीं देते। वह कहती हैं कि हाल ही में उनके साथ भी ऐसा ही हुआ है।

शिवांगी को इसका बुरा लगा। वह कहती हैं कि जितनी रीच टीवी एक्टर्स की है उतनी तो शायद बॉलीवुड सेलेब्स की भी नहीं है। इस भेदभाव को बदलने की बात कहती हैं।

माला बेचकर गुजारा करने वाली मोनालिसा कमा रहीं अरबों?