Source:@panjabikamya/Insta
कुंडली भाग्य की राखी मां यानी अनीशा हिंदुजा टीवी की काफी पॉपुलर सास हैं। उन्हें दर्शक काफी पसंद करते हैं।
Source:@hindujaanisha/Insta
टीवी के सबसे लोकप्रिय सीरियल्स में से एक क्योंकि सास भी कभी बहू थी में रितु चौधरी सेठ ने सास का किरदरा निभाया था। उनके इस किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था।
Source:@ritucj/Insta
काम्या पंजाबी शक्ति एक अहसास में सास का किरदार निभाती दिखी थीं।
Source:@panjabikamya/Insta
स्मिता बंसल टीवी की सबसे हॉट एंड पॉपुलर सास में से एक हैं। बालिका वधु, आशीर्वाद, अमानत जैसे सीरियल्स में वो अहम भूमिका निभा चुकी हैं।
Source:@bansalsmita_/Insta
मून बनर्जी कसौटी जिंदगी की, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी जैसे सीरियल्स में दमदार किरदार निभा चुकी हैं।
Source:@moonbanerrjee/Insta
शुभावी चौकसे टीवी की ग्लैमरस सास हैं। उन्होंने बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल में राम कपूर की मां का रोल प्ले किया था।
Source:@shubhaavi/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें