Jun 15, 2024
टीवी एक्ट्रेस अदिति भाटिया आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो 'ये है मोहब्बतें' से घर-घर में फेमस हैं। उन्होंने पांच साल की उम्र में एक्टिंग में करियर की शुरुआत कर दी थी।
Source: Aditi Bhatia/Insta
अदिति ने पहली बार सीरियल 'होम स्वीट होम' में करिश्मा का किरदार निभाया था। इसके बाद 2016 में टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में रूही भल्ला बनकर घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई है।
Source: Aditi Bhatia/Insta
ऐसे में अब अदिति ने 24 साल की उम्र में अपना नया घर खरीद लिया है। उन्होंने मुंबई में अपने सपनों का आशियाना खरीद लिया है।
Source: Aditi Bhatia/Insta
अदिति ने इंस्टाग्राम पर गृह प्रवेश की फोटोज को भी शेयर किया है, जिसमें पारंपरिक तरीके से पूजा-पाठ करती नजर आई थीं। उन्होंने इसका हिस्सा वीडियो कॉल के जरिए नानी को भी बनाया था।
Source: Aditi Bhatia/Insta
अदिति ने अपने करियर के अचीवमेंट का क्रेडिट मां को दिया है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा, 'आज जो भी मेरे पास है उसकी वजह सिर्फ मेरी मां हैं।'
Source: Aditi Bhatia/Insta
आपको बता दें कि अदिति ने हाल ही में नई मर्सिडीज कार भी खरीदी थी और अब अपने सपनों का आशियाना खरीद लिया।
Source: Aditi Bhatia/Insta
गौरतलब है कि अब अदिति भाटिया ने एक्टिंग छोड़ दी है। उन्होंने अपने करियर का रुख बदल लिया है। वो अब प्रोडक्ट ऐड पर ध्यान दे रही हैं।
Source: Aditi Bhatia/Insta
इसके अलावा अदिति भाटिया सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के तौर पर भी जानी जाती हैं। एक्टिंग से दूर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके 6.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
Source: Aditi Bhatia/Insta
कियारा आडवाणी को हुए 10 साल, बोलीं- ‘सेलिब्रेशन तो बनता है…’