Dec 23, 2024

Year Ender 2024: 'स्त्री 2' से 'भूल भुलैया 3' तक, ये है भारतीय सीनेमा की 2024 में रिलीज हुई 9 हॉरर फिल्में

Archana Keshri

2024 में भारतीय सिनेमा में हॉरर फिल्में धमाल मचा रही हैं। एक ओर जहां इन फिल्मों में रोमांच और डर का माहौल देखने को मिलता है, वहीं दूसरी ओर इन फिल्मों में हंसी और सस्पेंस का भी तड़का होता है। इस साल कई हॉरर फिल्मों ने दर्शकों को सिनेमा घरों तक खींचने में सफलता प्राप्त की है। आइए, जानते हैं 2024 में रिलीज हुई कुछ प्रमुख हॉरर फिल्मों के बारे में:

Source: Still From Film

Stree 2

हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' 14 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म रहस्यमय महिला आत्मा की वापसी पर आधारित है, जो गांव वालों को बुरी ताकतों से बचाने के लिए आती है। फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की अहम भूमिकाएं हैं। फिल्म ने एक बार फिर दर्शकों को हंसी और डर का बेहतरीन मिश्रण दिया।

Source: Still From Film

Munjya

'मुंज्या' एक ऐसी फिल्म है, जो एक युवक और उसके पैतृक गांव की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म फेमिली सीक्रेट और बदले की भावनाओं को उजागर करती है। फिल्म ने 7 जून 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी।

Source: Still From Film

Bhool Bhulaiyaa 3

'भूल भुलैया 3' 1 नवंबर 2024 को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। यह कॉमेडी हॉरर फिल्म की तीसरी कड़ी है, जिसमें कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला है।

Source: Still From Film

Shaitaan

विकास बहल की फिल्म 'शैतान' 8 मार्च 2024 को रिलीज हुई थी। यह एक सुपरनेचुरल थ्रिलर है जिसमें आर माधवन और अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म का प्लॉट एक खौफनाक शक्ति से जुड़ा हुआ है, जो दर्शकों को सस्पेंस से भर देता है।

Source: Still From Film

Bramayugam

'ब्रमायुगम' 15 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म एक लोक गायक की कहानी है, जो गुलामी से बचकर अपनी मुक्ति का रास्ता खोजता है। ममूटी ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई और फिल्म ने दर्शकों को भारतीय संस्कृति की एक नई दिशा दिखाई।

Source: Still From Film

Demonte Colony 2

'डेमोंटे कॉलोनी 2' 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 2015 में आई फिल्म 'डेमोंटे कॉलोनी' का सीक्वल है। इसमें दोस्तों का एक ग्रुप एक शापित जगह पर पहुंचता है, जहां उन्हें बुरी आत्माओं का सामना करना पड़ता है।

Source: Still From Film

Bloody Ishq

'ब्लडी इश्क' 26 जुलाई 2024 को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। यह एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है। फिल्म में अविका गोर और वर्धन पुरी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में प्रेम और डर का बेहतरीन मिश्रण दर्शाया गया है।

Source: Still From Film

Kalinga

'कलिंगा' एक हॉरर फिल्म है, जो एक अनाथ के प्रेम कथा और उसके परिवार के रहस्यों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म 13 सितंबर 2024 को रिलीज हुई थी और इसमें कई इमोशनल और थ्रिलिंग मोमेंट्स थे, जो दर्शकों को चौंका देते हैं।

Source: Still From Film

Kakuda

'ककुड़ा' एक हिंदी कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जो 12 जुलाई 2024 को जी5 पर रिलीज हुई थी। फिल्म में रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा और साकिब सलीम ने अहम भूमिका निभाई है। यह फिल्म हॉरर और कॉमेडा का शानदार मिश्रण पेश किया गया है।

Source: Still From Film

इन फिल्मों ने रितेश देशमुख को बनाया बॉलीवुड का स्टार, देखें उनकी हिट मूवीज की लिस्ट