Apr 17, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों प्रेगनेंसी को इन्जॉय कर रही हैं। वो शादी के तीन साल बाद पहले बच्चे के लिए मां बनने जा रही हैं।
Source: Yami Gautam/Insta
प्रेगनेंसी के टाइम में यामी का पूरा ख्याल उनके पति आदित्य धर रख रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत की। उन्होंने बताया कि आदित्य हर वक्त उनका हाल पूछते रहते हैं।
Source: Yami Gautam/Insta
यामी ने बताया कि आदित्य उनसे पूछते हैं कि उन्हें खाने में क्या अच्छा लग रहा है और क्या नहीं। एक्ट्रेस ने कहा कि प्रेगनेंसी के आखिरी फेज में उन्हें पति ने अमर चित्र कथा और रामायण पढ़ने के लिए दी है।
Source: Yami Gautam/Insta
यामी ने बताया कि आदित्य की मां भी प्रेगनेंसी के टाइम में यही पढ़ती थीं। उन्होंने ये भी कहा कि इस दौरान उन्हें एमएस सुब्बुलक्ष्मी के गाने सुनकर काफी सुकून मिलता है।
Source: Yami Gautam/Insta
'आर्टिकल 370' फेम एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनका परिवार और बहन सुरीली जल्द ही मुंबई में उनके पास होंगी।
Source: Yami Gautam/Insta
यामी गौतम बताती हैं कि उनके यहां पर नर्सरी बनाने का कोई कॉन्सेप्ट नहीं है लेकिन, वो उस समय बेबी प्रूफ हाउस जरूर बनाना चाहती हैं, जब उनका बेबी मूव करने लगेगा।
Source: Yami Gautam/Insta
यामी गौतम अपनी जिंदगी के नए फेज के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इसके साथ ही वो कई चैलेंजेस की भी उम्मीद कर रही हैं, जो डिलीवरी के बाद देखने के लिए मिलने वाले हैं।
Source: Yami Gautam/Insta
बहरहाल, अगर यामी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'आर्टिकल 370' में देखा गया था। इसमें उन्हें दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था। प्रेगनेंसी में एक्ट्रेस ने इस मूवी में काम किया था।
Source: Yami Gautam/Insta
मुनव्वर फारूकी की एक्स आयशा खान से शादी करेंगे अभिषेक कुमार?