May 07, 2023Priya Sinha

Source: yamigautam/insta

बॉलीवुड की इन 6 एक्ट्रेसेस को हुआ ‘फिल्मी प्यार’, अपने डायरेक्टर संग रचाई शादी 

Source: ranimukherjeeeofficial/insta

एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी कर अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया था।

यामी गौतम

Source: ranimukherjeeeofficial/insta

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने गुपचुप तरीके से इटली में डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी की। बता दें रानी ने आदित्य की कई हिट फिल्मों में काम किया है जैसे कि – ‘हम तुम’, ‘बंटी और बबली’, ‘मर्दानी’ आदि।

रानी मुखर्जी

Source: iamsonalibendre/insta

90’s की डीवा सोनाली बेंद्रे ने डायरेक्टर गोल्डी बहल के साथ फिल्म ‘नाराज’ में काम किया था और इसी मूवी के सेट पर दोनों को प्यार हुआ और फिर साल 2000 में दोनों ने शादी कर ली।

सोनाली बेंद्रे

Source: uditaagoswami/insta

एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी भले अभी फिल्मों से दूर हैं पर उन्होंने ‘जहर’, ‘आवारापन’ और ‘मर्डर 2’ में काम कर लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई। उदिता ने डायरेक्टर मोहित सूरी से शादी की है।

उदिता गोस्वामी

Source: sridevi.kapoor/insta

बॉलीवुड की ‘चांदनी’ ने बोनी कपूर से शादी की जिन्होंने ‘जुदाई’ और ‘मिस्टर इंडिया’ जैसी सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट किया।

श्रीदेवी

Source: sonirazdan/insta

महेश भट्ट की फिल्म ‘सारांश’ में एक्ट्रेस सोनिया राजदान ने काम किया था और बस इसी मूवी के दौरान दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे और शादी कर ली।

सोनिया राजदान

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें