Feb 10, 2024
शादी के तीन साल बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम मां बनने वाली हैं। हाल ही में 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च पर उनके हसबैंड आदित्य धर ने ये खुशखबरी शेयर की है। अभी यामी की प्रेग्नेंसी को 5 महीने हुए हैं और इस दौरान भी वो अपने काम को लेकर काफी एक्टिव हैं।
Source: yamigautam/instagram
'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उन्हें पूरी शिद्दत से अपना काम करते देखा गया। यामी से पहले भी ऐसी कई एक्ट्रेसेस रही हैं जिन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान अपने परिवार के साथ-साथ अपने प्रोफेशन को भी संभाला है। चलिए जानते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में।
Source: yamigautam/instagram
फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग के दौरान करीना कपूर प्रेग्नेंट थीं। इसके अलावा उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान अपने बेबी बम्प को बिना छुपाए फैशन डिजाइनर Sabyasachi के लिए रैम्पवॉक किया था।
Source: kareenakapoorkhan/instagram
पूजा बनर्जी ने अपने प्रेग्नेंसी के दिनों में सीरियल 'कुंडली भाग्य' की शूटिंग की थी।
Source: poojabanerjeee/instagram
काजोल फिल्म वी आर फैमिली की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं।
Source: kajol/instagram
जूही चावला ने फिल्म 'झंकार बीट्स' में एक प्रेग्नेंट हाउस वाइफ का किरदार निभाया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस इस दौरान सच में प्रेग्नेंट थीं।
Source: iamjuhichawla/instagram
कॉमेडियन भारती सिंह ने प्रेग्नेंसी के दौरान काम करना बंद नहीं किया था। इस दौरान उन्हें लगातार कई शोज में लोगों को हंसाते हुए देखा गया था।
Source: bharti.laughterqueen/instagram
फिल्म 'जुदाई' की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी प्रेग्नेंट थीं।
Source: sridevi.kapoor/instagram
आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग की थी। इस दौरान उन्होंने एक्शन सीक्वेंस भी शूट किया था।
Source: aliaabhatt/instagram
Pizza की दीवानी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस