साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेसेस में से एक साई पल्लवी ने फिल्मों से ऐसी शोहरत पाई है जिसे पाना हर किसी के बस की बात नहीं है।
साई पल्लवी ने अपने 17 साल के फिल्मी करियर में जितनी भी फिल्में की वो सारी सुपरहिट रहीं।
साई पल्लवी हमेशा साड़ी या फिट सूट में नजर आती हैं। इसके पीछे एक कारण है।
साई पल्लवी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनको छोटे या रिवीलिंग कपड़ों से कोई दिक्कत नहीं है।
बकौल साई पल्लवी उनके साथ एक घटना घटी जिसके बाद उन्होंने छोटे कपड़े कभी ना पहनने की कसम खा ली थी।
साई पल्लवी ने बताया कि उनकी फिल्म 'प्रेमम' की रिलीज के बाद कॉलेज के दिनों का उनका एक डांस वीडियो वायरल हुआ था।
वायरल हुए वीडियो में उनकी ड्रेस को देख फैन्स ने बेहद भद्दे और गंदे कमेंट किए।
इसके के बाद से साई पल्लवी ने कसम खा लिया कि वह कभी आगे छोटे कपड़े नहीं पहनेंगी।