शिल्पा शेट्टी ने स्पाइडरमैन को क्यों सिखाया ठुमका लगाना, यहां देखें वीडियो

Source: theshilpashetty/insta

Source: spiderman_nowayhome_india/insta

'स्पाइडरमैन: नो वे होम'

मार्वल की मूवी 'स्पाइडरमैन: नो वे होम' ना सिर्फ चर्चा में बनी हुई है, बल्कि हर तरफ इस फिल्म को लेकर जबरदस्त हलचल है।

Source: theshilpashetty/insta

शिल्पा ने 'स्पाइडरमैन' से मांगा टिकट

इस फिल्म को लेकर बॉलिवुड की जानी-मानी ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी काफी एक्साइटेड हैं और ऐसे में वे खुद 'स्पाइडरमैन' से टिकट मांगती दिखाई दे रही हैं।

Source: theshilpashetty/insta

वायरल वीडियो

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो बेहद फनी है। वो 'स्पाइडरमैन' से फिल्म की टिकट मांग रही हैं।

Source: theshilpashetty/insta

स्पाइडरमैन को सिखाया डांस

शिल्पा यहां टिकट पाने के लिए 'स्पाइडरमैन' को ठुमके लगाना सिखा रही हैं। इतना ही नहीं, वे फेमस सॉन्ग 'चुरा के दिल मेरा' पर भी स्टेप्स सिखाती नज़र आ रही हैं।

Source: theshilpashetty/insta

शिल्पा को आया गुस्सा

'स्पाइडरमैन' यहां शिल्पा को इशारों में बताता है कि उसके पास टिकट नहीं है और ये बात जानकर शिल्पा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें