Jan 18, 2025

अपने पिता और दादा की तरह क्रिकेटर क्यों नहीं बने सैफ अली खान?

Archana Keshri

सैफ अली खान का नाम बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध और प्रतिभाशाली अभिनेताओं में शुमार है। हालांकि, उनके परिवार की पृष्ठभूमि भारतीय क्रिकेट से गहराई से जुड़ी रही है। उनके दादा, इफ्तिखार अली खान पटौदी, और उनके पिता, मंसूर अली खान पटौदी, भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं।

Source: @kareenakapoorkhan/instagram

इसके बावजूद सैफ ने क्रिकेट के बजाय फिल्मी दुनिया को चुना। चलिए जानते हैं कि आखिर क्या वजह रही कि उन्होंने क्रिकेट को अपने करियर के रूप में नहीं चुना?

Source: @kareenakapoorkhan/instagram

बता दें, सैफ के दादा, इफ्तिखार अली खान पटौदी, न केवल भारत के लिए क्रिकेट खेले, बल्कि इंग्लैंड की क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रहे। उन्होंने कुल 6 टेस्ट मैच खेले और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

Source: @ICC/Twitter

वहीं, सैफ के पिता, मंसूर अली खान पटौदी, जिन्हें 'टाइगर पटौदी' के नाम से जाना जाता है, भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे युवा कप्तान बने।

Source: @ICC/Twitter

उन्होंने भारत के लिए 46 टेस्ट मैच खेले और टीम इंडिया को विदेशी धरती पर पहली टेस्ट सीरीज जिताई। उनकी कप्तानी में भारत ने कुल 9 टेस्ट मैच जीते।

Source: @ICC/Twitter

ऐसे में उनके फैंस के मन में अक्सर ये सवाल उठता है कि आखिर सैफ ने क्रिकेट को अपने करियर के रूप में क्यों नहीं चुना? सैफ अली खान ने इस सवाल का जवाब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में दिया था।

Source: @kareenakapoorkhan/instagram

सैफ ने बताया था कि उन्हें एक्टिंग का जुनून अपनी मां शर्मिला टैगोर से मिला। शर्मिला टैगोर अपने समय की एक बेहतरीन एक्ट्रेस थीं और उनकी फिल्मों का सैफ पर गहरा प्रभाव पड़ा। सैफ ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री की चमक और रचनात्मकता ने उन्हें अधिक आकर्षित किया।

Source: Hello Magazine India

सैफ ने यह भी कहा कि वह क्रिकेट का बेहद सम्मान करते हैं और उन्हें यह खेल देखना बहुत पसंद है। लेकिन उन्होंने महसूस किया कि क्रिकेट के बजाय उन्हें एक्टिंग में अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा।

Source: @kareenakapoorkhan/instagram

बता दें, सैफ अली खान ने 1993 में फिल्म 'परंपरा' से अपना डेब्यू किया और इसके बाद उन्होंने अपने अभिनय कौशल से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई।

Source: @kareenakapoorkhan/instagram

'दिल चाहता है,' 'हम तुम,' 'ओमकारा,' 'लव आज कल,' और 'तांडव' जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए सैफ अली खान ने साबित किया कि एक्टिंग उनका सही करियर विकल्प था।

Source: @kareenakapoorkhan/instagram

चीन में सुपरहिट साबित हुईं बॉलीवुड की ये 10 फिल्में, की जमकर कमाई