नोरा फतेही ने क्यों लिया ‘जलपरी’ का अवतार

Source: norafatehi/insta

Source: norafatehi/insta

मंत्रमुग्ध नोरा

एक्ट्रेस नोरा फतेही अक्सर अपने फैन्स के लिए अलग-अलग आउटफिट में खुद की मंत्रमुग्ध कर देने वाली तस्वीरों को फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं।

Source: norafatehi/insta

जलपरी लुक

इस बार नोरा का ये जलपरी लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Source: norafatehi/insta

हैरान हुए फैन्स

नोरा फतेही ने अपने इस जलपरी लुक से सबको हैरान कर दिया है, फैन्स उनके इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Source: norafatehi/insta

फोटो कैप्शन

नोरा फतेही ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इन्हें कैप्शन दिया - ऐज़ लॉन्ग ऐज़ यू लीव अंडर माई ओशियन, यू ऑल ओबे माई रूल्स सो आई लेफ्ट।"

Source: gururandhawa/insta

गुरु रंधावा और नोरा फतेही

इस तस्वीर में गुरु रंधावा और नोरा फतेही एक साथ नजर आ रहे हैं, गुरु रंधावा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन दिया - "माई मरमेड रानी।"

Source: norafatehi/insta

लाइक एंड कमेंट्स

सोशल मीडिया पर नोरा फतेही के लाखों फैन्स हैं, जो उनकी इन तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें