Apr 14, 2024

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के रडार पर क्यों हैं सलमान खान, क्या है हत्या करने का मकसद?

Archana Keshri

पिछले कुछ सालों में कई सेलेब्स को जान से मारने की धमकियां मिली हैं, जिसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का नाम टॉप पर है। आज यानी रविवार 14 अप्रैल की सुबह सलमान के घर के बाहर 4:50 बजे फायरिंग की गई।

Source: Salman Khan/Facebook

सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 2 बाइक सवारों ने 4 राउंड फायर किए। उनके पूरे घर के बाहर मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। इससे पहले भी सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

Source: Salman Khan/Facebook

सलमान खान को साल 2022-2023 में एक के बाद एक जान से मारने की धमकी मिली थी। इन धमकियों के मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के खिलाफ FIR दर्ज की थी।

Source: Salman Khan/Facebook

दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ खुलेआम कई बार सलमान खान को मारने की धमकी दे चुके हैं। एक्टर को कई बार धमकी भरे कॉल, ईमेल और लेटर मिल चुके हैं।

Source: Salman Khan/Facebook

एक इंटरव्यू में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ ने कहा था कि उसकी गैंग सलमान खान को जरूर मारेगी। बराड़ ने कहा था कि उसे लॉरेंस बिश्नोई ने बताया था कि सलमान खान ने अब तक माफी नहीं मांगी है।

Source: Salman Khan/Facebook

वहीं लॉरेंस बिश्नोई ने भी एक इंटरव्यू में यह बात कही थी कि सलमान खान को मारना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा गोल है। बिश्नोई के मुताबिक इसके पीछे वजह ये है कि सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था।

Source: Salman Khan/Facebook

बिश्नोई समुदाय में काले हिरणों को पवित्र माना जाता है और उनकी पूजा की जाती है। 1998 में सलमान राजस्थान में सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने वहां काले हिरण का शिकार किया था।

Source: Salman Khan/Facebook

जोधपुर में इस संबंध में केस दर्ज किया गया था। लुप्तप्राय जानवरों के शिकार के मामले में सलमान खान को 25 हजार रुपये जुर्माना और 5 साल की कैद की सजा सुनाई गई। मगर बाद में उनकी सजा को निलंबित कर दिया गया।

Source: Salman Khan/Facebook

ऐसे में बिश्नोई सलमान खान से नफरत करता है। वह चाहता है कि सलमान पूरे देश के सामने माफी मांगे नहीं तो वो उन्हें जिंदा नहीं छोडेंगा। बता दें, लॉरेंस बिश्नोई एक खतरनाक गैंगस्टर है जो फिलहाल गुजरात की साबरमती की जेल में बंद है। वहीं गैंगस्टर गोल्डी बरार फिलहाल कनाडा में है।

Source: Salman Khan/Facebook

सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी, इस गैंगस्टर से पहले मिल चुका है धमकी भरा लेटर-ईमेल