Apr 15, 2024

अरबपति होते हुए भी एक कमरे के घर में क्यों रहते हैं सलमान खान?

Sneha Patsariya

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी के बाहर बीते दिन फायरिंग हुई। इस घटना ने सभी को परेशान कर दिया है।

Source: @beingsalmankhan/instagram

हालांकि राहत की बात यह है कि सलमान खान एकदम सुरक्षित हैं।

Source: @beingsalmankhan/instagram

लेकिन इस घटना के बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही क्यों रह रहे हैं।

Source: @beingsalmankhan/instagram

सलमान खान ने इसका खुलासा साल 2009 में फराह खान के चैट शो पर किया था।

Source: @beingsalmankhan/instagram

फराह ने सलमान से सवाल किया था कि 'आप दुनिया के सुपरस्टार हैं और आप करोड़ों कमाते हैं, लेकिन आप एक बेडरूम-हॉल में सिर्फ इसलिए रह रहे हैं क्योंकि यह आपकी मां के घर नीचे है। इस पर एक्टर ने बताया था, 'हां।

Source: @beingsalmankhan/instagram

सलमान खान ने साफ शब्दों में कहा था कि वह अपने पिता सलीम खान और मां सलमा की वजह से किसी दूसरे आलीशान घर में नहीं जाते हैं।

Source: @beingsalmankhan/instagram

बता दें कि सलमान खान की कुल नेटवर्थ 2900 करोड़ रुपये है। वह एक फिल्म के लिए तकरीबन 100 करोड़ चार्ज करते हैं।

Source: @beingsalmankhan/instagram

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'सिकंदर' में नजर आएंगे।

Source: @beingsalmankhan/instagram

साउथ एक्ट्रेस की अदाओं के कायल हैं फैंस, फिट रहने के लिए करती हैं ये काम