Apr 15, 2024
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी के बाहर बीते दिन फायरिंग हुई। इस घटना ने सभी को परेशान कर दिया है।
Source: @beingsalmankhan/instagram
हालांकि राहत की बात यह है कि सलमान खान एकदम सुरक्षित हैं।
Source: @beingsalmankhan/instagram
लेकिन इस घटना के बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही क्यों रह रहे हैं।
Source: @beingsalmankhan/instagram
सलमान खान ने इसका खुलासा साल 2009 में फराह खान के चैट शो पर किया था।
Source: @beingsalmankhan/instagram
फराह ने सलमान से सवाल किया था कि 'आप दुनिया के सुपरस्टार हैं और आप करोड़ों कमाते हैं, लेकिन आप एक बेडरूम-हॉल में सिर्फ इसलिए रह रहे हैं क्योंकि यह आपकी मां के घर नीचे है। इस पर एक्टर ने बताया था, 'हां।
Source: @beingsalmankhan/instagram
सलमान खान ने साफ शब्दों में कहा था कि वह अपने पिता सलीम खान और मां सलमा की वजह से किसी दूसरे आलीशान घर में नहीं जाते हैं।
Source: @beingsalmankhan/instagram
बता दें कि सलमान खान की कुल नेटवर्थ 2900 करोड़ रुपये है। वह एक फिल्म के लिए तकरीबन 100 करोड़ चार्ज करते हैं।
Source: @beingsalmankhan/instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'सिकंदर' में नजर आएंगे।
Source: @beingsalmankhan/instagram
साउथ एक्ट्रेस की अदाओं के कायल हैं फैंस, फिट रहने के लिए करती हैं ये काम