Feb 25, 2024

मदरहुड को लेकर करीना कपूर को किस बात का है गिल्ट

Sneha Patsariya

करीना कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द क्रू’ को लेकर खूब लाइमलाइट में हैं।

Source: @kareenakapoorkhan/Instagram

इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अच्छा बज बना हुआ है।

Source: @kareenakapoorkhan/Instagram

इस बीच अब करीना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मदरहुड को लेकर बात की है।

Source: @kareenakapoorkhan/Instagram

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें मां होने के नाते कई तरह के गिल्ट हैं।

Source: @kareenakapoorkhan/Instagram

एक्ट्रेस ने कहा कि 'जेह सिर्फ 3 साल का है और ऐसे में यही मेरा गिल्ट है। मुझे वहां होना चाहिए था यह देखने के लिए कि वह क्या करता है।'

Source: @kareenakapoorkhan/Instagram

करीना ने आगे कहा कि 'मुझे नहीं पता कि उसे यह सब बातें याद रहेगी या नहीं। आपको खुद से बातें करनी पड़ती हैं और समझाना पड़ता है कि ठीक है, कोई बात नहीं।'

Source: @kareenakapoorkhan/Instagram

बेबो ने कहा कि मैं जानती हूं कि '24 घंटे में उसके साथ नहीं रह सकती, लेकिन काम करना भी जरुरी है और इसके साथ अपनी मां की जिम्मेदारियां निभाना भी।'

Source: @kareenakapoorkhan/Instagram

बता दें करीना की 'द क्रू' 29 मार्च को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Source: @kareenakapoorkhan/Instagram

मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता की नेटवर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश