Mar 07, 2025
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। 7 मार्च यानी आज बॉलीवुज के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर का 70वां जन्मदिन है। अपने तीन दशक से अधिक लंबे करियर में उन्होंने हर तरह के किरदार निभाकर खुद को एक शानदार कलाकार साबित किया है।
Source: Anupam Kher/Facebook
हालांकि, अनुपम खेर की निजी जिंदगी भी उनके प्रशंसकों के लिए हमेशा से चर्चा का विषय रही है। वर्तमान में वह एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद किरण खेर के पति हैं और दोनों की शादी को 39 साल हो चुके हैं।
Source: Anupam Kher/Facebook
लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि किरण खेर से पहले अनुपम खेर की शादी एक्ट्रेस मधुमालती कपूर से हुई थी, जो महज एक साल में ही टूट गई। मधुमालती कपूर भी एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और कई फिल्मों में अपनी प्रतिभा दिखा चुकी हैं।
Source: Madhumalti Kapoor/Facebook
अनुपम खेर और मधुमालती कपूर की मुलाकात राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) में हुई थी। दोनों वहां अभिनय की पढ़ाई कर रहे थे और इसी दौरान उनकी दोस्ती हुई। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह शादी उनके परिवारों द्वारा तय की गई थी और दोनों पारिवारिक दबाव के कारण विवाह के लिए राजी हो गए।
Source: Anupam Kher/Facebook
हालांकि, अनुपम खेर इस शादी से खुश नहीं थे और शायद यही वजह रही कि यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला। शादी के कुछ महीनों के भीतर ही दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया और आखिरकार 1979 में इनका रिश्ता टूट गया।
Source: Anupam Kher/Facebook
मधुमालती कपूर से अलग होने के कुछ सालों बाद अनुपम खेर की मुलाकात किरण खेर से हुई। किरण खेर पहले से ही शादीशुदा थीं और उनके पहले पति गौतम बेरी थे, जिनसे उनका एक बेटा सिकंदर खेर भी है।
Source: Anupam Kher/Facebook
लेकिन किरण खेर और गौतम बेरी की शादी 1985 में खत्म हो गई। उसी साल अनुपम खेर और किरण खेर ने शादी कर ली और तब से दोनों एक साथ हैं।
Source: Anupam Kher/Facebook
अनुपम खेर से तलाक के बाद मधुमालती कपूर ने निर्देशक रंजीत कपूर से शादी कर ली। वे अब भी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और कुछ समय पहले ही वो फिल्म 'गदर 2' में नजर आई थीं।
Source: Madhumalti Kapoor/Facebook
IIFA Awards 2025 का हिस्सा बनने जयपुर पहुंचे ये बॉलीवुड स्टार्स