Source: brahmastrafilm/insta
Sep 15, 2022
Priya Sinha
Source: brahmastrafilm/insta
अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। पहले पार्ट को शानदार सफलता मिलने के बाद अब इसके दूसरे पार्ट को लेकर चर्चा शुरु हो गई है।
Source: brahmastrafilm/insta
डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इस बात का ऐलान पहले ही कर दिया था कि वे ब्रह्मास्त्र को 3 पार्ट में बनाएंगे और फिल्म का पहला ब्रह्नास्त्र ‘पार्ट 1: शिवा’रिलीज हो चुका है।
Source: ayan_mukerji/insta
खबरों की मानें तो अयान इसके दूसरे पार्ट यानी ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव पर विचार करने में जुट गए हैं। इन दिनों दूसरे पार्ट में लीड हीरो के नाम को खूब चर्चा भी चल रही है।
Source: ranveersingh/insta
कहा तो ये भी जा रहा है कि इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण को लिया जाएगा।
Source: hrithikroshan/insta
रणवीर के अलावा ऋतिक रोशन का भी नाम सामने आया, लेकिन ऋतिक के पास पहले से ही कुछ प्रोजेक्ट्स हैं, जिसकी वजह से उन्होंने काम करने से मना कर दिया है।
Source: kartikaaryan/insta
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के मेकर्स कार्तिक आर्यन के नाम पर भी चर्चा कर रहे है। आपको बता दें कि ब्रह्मास्त्र को करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है और फिल्म के आने वाले पार्ट भी इसी बैनर के तले बनाए जाएंगे।
Source: ETimes/Facebook
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कया करन-कार्तिक साथ में काम कर पाएंगे। आपको बता दें कि दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं है। बता दें कि करन की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से कार्तिक को कुछ साल पहले ही आउट कर दिया गया था।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें