ये हैं YRKKH की नई रूही

गर्विता साधवानी रियल लाइफ में भी हैं बेहद खूबसूरत

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक्ट्रेस गर्विता साधवानी ने प्रतीक्षा होनमुखे को रिप्लेस किया है।

ये शो गर्विता के लिए पहला नहीं है।

वह इससे पहले 'बातें कुछ अनकही सी' में मृणाल सूद की भूमिका में नजर आ चुकी हैं।

गर्विता ने 'मैं हूं अपराजिता' शो में भी काम किया है।

'मैं हूं अपराजिता' में गर्विता ने निया की भूमिका निभाई थी।

अब गर्विता YRKKH में नजर आ रही हैं, फैंस उनके लुक काफी पसंद कर रहे हैं।

YRKKH के प्रोमो में गर्विता का एक अलग अवतार देखने को मिला।