Feb 24, 2025
यूट्यूब सेंसेशन और 'मिसमैच्ड' वेब सीरीज की मशहूर एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली (MostlySane) जल्द ही अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनल से शादी करने वाली हैं। कपल की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं और हाल ही में प्राजक्ता ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।
Source: @mostlysane/instagram
वृषांक खनल नेपाल की राजधानी काठमांडू से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज से शुरू की और फिर डीवाई पाटिल कॉलेज ऑफ लॉ, मुंबई यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई पूरी की।
Source: @mostlysane/instagram
वृषांक ने अपने करियर की शुरुआत कनाडा की जानी-मानी मल्टीनेशनल कंपनी थॉमसन रॉयटर्स में की, जहां उन्होंने प्रोजेक्ट कंसल्टेंट, लीगल एग्जीक्यूटिव और डिस्कवरी सर्विस एनालिस्ट जैसी कई अहम भूमिकाएं निभाईं। इसके बाद वे मॉर्गन स्टेनली में मैनेजर के पद तक पहुंचे, जो उनके करियर का एक बड़ा मुकाम था।
Source: @mostlysane/instagram
प्राजक्ता और वृषांक की मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी। दोनों की पहली बातचीत BBM चैट (BlackBerry Messenger) पर हुई थी, जिसके बाद वे अपने एक कॉमन फ्रेंड की गणपति पूजा में मिले। यहीं से दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और फिर उनका रिश्ता 12-13 साल तक चला।
Source: @vrishankkhanal/instagram
2023 में वृषांक ने प्राजक्ता को सगाई के लिए प्रपोज किया और उन्होंने खुशी-खुशी इसे स्वीकार किया। प्राजक्ता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, "वृषांक ने मेरे लिए रिंग खुद चुनी थी। मैंने कभी नहीं पूछा कि उसने इसे कहां से खरीदा, लेकिन मुझे वो बहुत पसंद है।"
Source: @mostlysane/instagram
प्राजक्ता की तरह ही वृषांक भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्हें बाइकिंग, गोल्फ खेलना, बीयर पीना और गिटार बजाना बेहद पसंद है। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट उनकी लाइफस्टाइल और शौक को दर्शाते हैं।
Source: @vrishankkhanal/instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्राजक्ता और वृषांक 25 फरवरी 2025 को शादी करने वाले हैं। उनकी शादी की रस्में पहले ही शुरू हो चुकी हैं, और फैंस इस खूबसूरत कपल की शादी की झलक पाने के लिए उत्सुक हैं।
Source: @mostlysane/instagram
प्राजक्ता और वृषांक की शादी का ऐलान उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। यह कपल सोशल मीडिया पर अपने प्यार की झलकियां अक्सर शेयर करता रहा है, जिससे उनके फॉलोअर्स को भी उनके रिश्ते का हिस्सा बनने का मौका मिलता है।
Source: @mostlysane/instagram
अब सभी की नजरें 25 फरवरी की ग्रैंड वेडिंग पर टिकी हैं, जब यह खूबसूरत जोड़ी शादी के बंधन में बंधेगी और अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत करेगी।
Source: @mostlysane/instagram
मुगल बादशाह औरंगजेब क्यों बुनता था ‘टोपियां’?