May 26, 2024
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस हफ्ते ये खुलासा हुआ है कि बॉलीवुड की अनमैरिड साली कौन है और इस एक्ट्रेस के अनिल कपूर भी दीवाने हैं।
Source: @thegreatindiankapilshow/Insta
दरअसल, कपिल शर्मा के शो में इस हफ्ते फराह खान और अनिल कपूर मेहमान बनकर आए थे।
Source: @thegreatindiankapilshow/Insta
इसी दौरान कपिल शर्मा ने दोनों से सवाल पूछा की इंडस्ट्री का नाराज फूफा कौन है, जो हमेशा हर बात पर नाराज हो जाता है।
Source: @thegreatindiankapilshow/Insta
इसका जवाब फरहा खान देते हुए कहती हैं 'हम दोनों हैं'।
Source: @thegreatindiankapilshow/Insta
इस सवाल के बाद कपिल शर्मा ने दोनों से सवाल किया कि इंडस्ट्री की अनमैरिड साली कौन है जिसके सब दीवाने हैं।
Source: @thegreatindiankapilshow/Insta
इसका भी जवाब फराह खान देती हैं और उन्होंने मलाइका अरोड़ा का नाम लिया।
Source: @malaikaaroraofficial/Insta
फराह खान ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि अनिल कपूर भी मलाइका के दीवाने हैं।
Source: @thegreatindiankapilshow/Insta
इस पर अनिल कपूर कहते हैं कि, 'मुझे लग रहा है कि किस-किस से जूते पड़ेंगे'। उनका ये रिएक्शन देख वहां मौजूद हर कोई हंसने लगता है।
Source: @thegreatindiankapilshow/Insta
Dance Deewane 4 के विनर गौरव और नितिन जीती हुई राशि से करेंगे ये काम