Mar 12, 2025

भारत के शाहरुख खान तो पाकिस्तान का सबसे रईस एक्टर कौन? कितनी है नेट वर्थ

Vivek Yadav

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक रईस कलाकार हैं। शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर कलाकारों में से एक हैं।

Source: @Shahrukh Khan/FB

फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर शाहरुख खान हैं जिनकी नेट वर्थ करीब 7300 करोड़ रुपये है।

Source: @Shahrukh Khan/FB

इस कलाकार की संपत्ति के आगे कई बॉलीवुड के कलाकार पीछे हैं।

Source: @Humayun Saeed/Insta

दरअसल, पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टर हुमायूं सईद हैं।

Source: @Humayun Saeed/Insta

हुमायूं सईद का नाम पाकिस्तान के सबसे अमीर कलाकारों में लिया जाता है।

Source: @Humayun Saeed/Insta

हुमायूं एक फिल्म के लिए काफी मोटी फीस चार्ज करते हैं। फिल्मों के अलावा उनका सिक्स सिग्मा प्लस प्रोडक्शन हाउस भी है जहां से वो मोटी कमाई करते हैं।

Source: @Humayun Saeed/Insta

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हुमायूं सईद की नेट वर्थ करीब 50 मिलियन डॉलर (435 करोड़ रुपये) है।

Source: @Humayun Saeed/Insta

संपत्ति के मामले में हुमायूं सईद से रणबीर कपूर और प्रभास जैसे कई बॉलीवुड एक्टर पीछे हैं।

Source: @Humayun Saeed/Insta

कौन हैं नितांशी गोयल? मजह 17 साल की उम्र में जीता IIFA 2025 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड