Source: abhilipsa_panda_fan_club
Source: har_har_shambhu_/insta
इन दिनों ‘हर-हर शंभू’ गाना भोले भक्तों की बीच खूब ट्रेंड कर रहा है।
Source: farmaninaazofficial/insta
यूं तो ‘हर-हर शंभू’ गाना पहले से ही हिट था पर जब से फरमानी नाज ने ये गाना गाया तब से ये और तेजी से वायरल हो गया।
Source: farmaninaazofficial/insta
क्या आप जानते हैं कि फरमानी नाज ‘हर-हर शंभू’ गाने की ओरिजनल सिंगर नहीं हैं। उन्होंने इसे बस गाया और विवादों से घिर गईं।
Source: abhilipsa_panda_fan_club
ओरिजनल ‘हर-हर शंभू’ गाने को अभिलिप्सा पांडा ने गाया है और उनका साथ सिंगर जीतू शर्मा ने दिया है।
Source: jazz_from_abhilipsa/insta
जिस तरह फरमानी को ‘हर-हर शंभू’ गाने ने लाइमलाइट में ला दिया ठीक उसी तरह अभिलिप्सा को भी इस गीत ने रातोरात स्टार बना दिया है।
Source: jazz_from_abhilipsa/insta
18 साल की अभिलिप्सा उड़ीसा की रहने वाली हैं और इसी साल 12वीं पास की है। इनके पिता रिटायर्ड फौजी हैं और मां टीचर हैं।
Source: jazz_from_abhilipsa/insta
अभिलिप्सा ना सिर्फ क बेहतरीन सिंगर हैं बल्कि वे क्लासिकल ओडिसी डांसर भी हैं। साथ ही वे मार्शल आर्ट और कराटे की भी एक्सपर्ट हैं। और तो और वे स्टेट लेवल डिबेटर भी हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें