कौन है ‘हर-हर शंभू’ गाने की ओरिजनल सिंगर? 

Source: abhilipsa_panda_fan_club

Source: har_har_shambhu_/insta

ट्रेंडिंग सॉन्ग

इन दिनों ‘हर-हर शंभू’ गाना भोले भक्तों की बीच खूब ट्रेंड कर रहा है।

Source: farmaninaazofficial/insta

फरमानी नाज ने किया वायरल

यूं तो ‘हर-हर शंभू’ गाना पहले से ही हिट था पर जब से फरमानी नाज ने ये गाना गाया तब से ये और तेजी से वायरल हो गया।

Source: farmaninaazofficial/insta

फरमानी नहीं हैं ओरिजनल सिंगर

क्या आप जानते हैं कि फरमानी नाज ‘हर-हर शंभू’ गाने की ओरिजनल सिंगर नहीं हैं। उन्होंने इसे बस गाया और विवादों से घिर गईं।

Source: abhilipsa_panda_fan_club

कौन हैं ओरिजनल सिंगर

ओरिजनल ‘हर-हर शंभू’ गाने को अभिलिप्सा पांडा ने गाया है और उनका साथ सिंगर जीतू शर्मा ने दिया है।

Source: jazz_from_abhilipsa/insta

रातोरात बन गईं स्टार

जिस तरह फरमानी को ‘हर-हर शंभू’ गाने ने लाइमलाइट में ला दिया ठीक उसी तरह अभिलिप्सा को भी इस गीत ने रातोरात स्टार बना दिया है।

Source: jazz_from_abhilipsa/insta

कौन हैं अभिलिप्सा

18 साल की अभिलिप्सा उड़ीसा की रहने वाली हैं और इसी साल 12वीं पास की है। इनके पिता रिटायर्ड फौजी हैं और मां टीचर हैं।

Source: jazz_from_abhilipsa/insta

मल्टीटैलेंडेट हैं अभिलिप्सा

अभिलिप्सा ना सिर्फ क बेहतरीन सिंगर हैं बल्कि वे क्लासिकल ओडिसी डांसर भी हैं। साथ ही वे मार्शल आर्ट और कराटे की भी एक्सपर्ट हैं। और तो और वे स्टेट लेवल डिबेटर भी हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद अब ‘रक्षाबंधन’ को बायकॉट करने की मांग