बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर रात करीब 2:30 बजे उन पर हमला हुआ।
हमलावर ने सैफ अली खान पर चाकू से 6 बार हमला किया और मौका देखते ही फरार हो गया।
इसके बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी सर्जरी भी की गई है। फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं।
सैफ अली खान के पर हुए हमले की जांच मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के जाने-माने अधिकारी और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक को सौंपी गई है।
कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिसमें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और क्राइम ब्रांच अधिकारी दया नायक सैफ अली खान के घर के नीचे अपनी टीम के साथ दिखाई दे रहे हैं।
मुंबई पुलिस में दया नायक काफी बड़ा नाम है। पिछले ही साल उन्हें प्रमोट किया गया है। वह तीन साल तक महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) में भी काम कर चुके हैं।
दया नायक ने मुंबई में अंडरवर्ल्ड नेटवर्क को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कई रिपोर्ट में बताया गया है कि दया नायक ने अब तक मुठभेड़ों में 80 से भी अधिक बदमाशों का एनकाउंटर कर चुके हैं।