Apr 29, 2024

सलमान खान के जीजा के लिए बनी फिल्म, मगर लाइमलाइट लूट गईं को-एक्ट्रेस

राहुल यादव

फिल्म 'रुसलान' का निर्माण सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा के करियर का ग्राफ उठाने के लिए किया गया था। इसमें उनके एक्शन सीक्वेंस की चर्चा खूब रही लेकिन लाइमलाइट उनकी को-एक्ट्रेस मार गईं।

Source: sushrii Mishra/Insta

'रुसलान' में आयुष शर्मा के अपोजिट एक्ट्रेस सुश्री मिश्रा को देखा गया। जहां आयुष दमदार एक्शन मोड में दिखे हैं वहीं, सुश्री ने भी कमाल के फाइट सीक्वेंस दिए हैं।

Source: sushrii Mishra/Insta

एक्ट्रेस सुश्री अपने कमाल के एक्शन सीक्वेंस से रातों रात लाइमलाइट में आ गई हैं। ऐसे में चलिए उनके बारे में बताते हैं। वो एक्ट्रेस के साथ-साथ एक मॉडल भी हैं।

Source: sushrii Mishra/Insta

सुश्री इंडस्ट्री में छोटे-मोटे रोल ही करती रही हैं लेकिन, उन्हें पहचान नहीं मिली। मगर, अब आयुष शर्मा की फिल्म से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

Source: sushrii Mishra/Insta

सुश्री एक्ट्रेस से पहले मिस इंडिया कॉन्टिनेंट्स 2015 की रनर अप रह चुकी हैं। वो ब्यूटी विद ब्रेन हैं। स्पोर्ट्स में भी देश का नाम रोशन कर चुकी हैं।

Source: sushrii Mishra/Insta

'रुसलान' की एक्ट्रेस नेशनल लेवल की तैराक और घुड़सवार भी हैं। अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने आयुष शर्मा की फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल हासिल किया।

Source: sushrii Mishra/Insta

एक्टिंग और मॉडलिंग के साथ-साथ सुश्री खूबसूरती और बोल्डनेस में भी किसी से कम नहीं हैं। सुश्री हाई लेवल की डांसर भी हैं। उन्हें कथक, जैज फंक, ओडिसी, एरियल सिल्क रोप जैसे डांस फॉर्म में महारत हासिल है।

Source: sushrii Mishra/Insta

सुश्री के करियर की बात की जाए तो उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें उनका छोटा सा रोल था। वो 'मलाल' फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं।

Source: sushrii Mishra/Insta

छोटा Character, असरदार Role! नीना गुप्ता को टक्कर दें रही हैं ये एक्ट्रेस