Mar 29, 2025

कौन हैं स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा? जिन्होंने मां पर की अश्लील कॉमेडी

Gunjan Sharma

स्वाति सचदेवा एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं।

Source: swatisachdeva/Insta

स्वाति अक्सर अपनी सैक्सुअलिटी पर भी कॉमेडी करती हैं, लेकिन अब उन्होंने फैमिली कॉमेडी शुरू की है।

Source: swatisachdeva/Insta

इस कॉमेडी में उन्होंने अपनी मां को लेकर अश्लील बातें की, जिसके लिए उनकी आलोचना हो रही है।

Source: swatisachdeva/Insta

अब कहा जा रहा है कि रणबीर इलाहाबादिया के बाद स्वाति विवादों में घिर सकती हैं।

Source: swatisachdeva/Insta

स्वाति कॉमेडियन के साथ-साथ राइटर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर भी है।

Source: swatisachdeva/Insta

उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने LGBTQ को लेकर बात की थी।

Source: swatisachdeva/Insta

उन्होंने खुलासा किया था कि वो बाइसेक्सुअल हैं।

Source: swatisachdeva/Insta

स्वाति दिल्ली की रहने वाली हैं और इंस्टाग्राम पर स्वाति के 1.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

Source: swatisachdeva/Insta

Laughter Chefs के बीच पति के साथ मॉरीशस में छुट्टियां मना रहीं अंकिता लोखंडे