Apr 07, 2024
एक्ट्रेस श्रीजिता घोष अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। इसे कमल के ठाकुर ने निर्देशित किया था। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है।
Source: Photos- Srijita Ghosh/Insta
श्रीजिता घोष एक्टर विजय राज के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं। वो इसमें अहम भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।
Source: Photos- Srijita Ghosh/Insta
एक्ट्रेस श्रीजिता का अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कहा कि वो इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं। वो हमेशा से ही चैलेंजेस स्वीकारने के लिए तैयार रही हैं।
Source: Photos- Srijita Ghosh/Insta
ऐसे में अगर श्रीजिता घोष के बारे में बात की जाए तो वो साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। वो कन्नड़ फिल्म 'Usire Usire' में किच्चा सुदीप के साथ दिखाई देंगी।
Source: Photos- Srijita Ghosh/Insta
श्रीजिता को Adhiparvam में नजर आने वाली हैं, जिसे उन्होंने तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। इसमें वो लक्ष्मी मांचू के साथ दिखाई देंगी।
Source: Photos- Srijita Ghosh/Insta
इसके साथ ही साउथ एक्ट्रेस श्रीजिता आगामी तेलुगु फिल्म 'नेचर' में नजर आने वाली हैं। इसमें वो एक्ट्रेस प्रियदर्शी के साथ दिखेंगी।
Source: Photos- Srijita Ghosh/Insta
आपको बता दें कि श्रीजिता घोष ने तेलुगू फिल्म 'Katha Venuka Katha' में लाइमलाइट चुराई थी। इसमें वो Viswant Dudumpudi के साथ दिखाई दी थीं।
Source: Photos- Srijita Ghosh/Insta
फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके 238K फॉलोअर्स हैं।
Source: Photos- Srijita Ghosh/Insta
साउथ स्टार यश का असली नाम पता है? इतनी संपत्ति के हैं मालिक