Apr 07, 2024

कौन हैं श्रीजिता घोष? कर रहीं बॉलीवुड डेब्यू, खूबसूरती में लीडिंग एक्ट्रेस को भी देती हैं टक्कर

राहुल यादव

एक्ट्रेस श्रीजिता घोष अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। इसे कमल के ठाकुर ने निर्देशित किया था। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है।

Source: Photos- Srijita Ghosh/Insta

श्रीजिता घोष एक्टर विजय राज के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं। वो इसमें अहम भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।

Source: Photos- Srijita Ghosh/Insta

एक्ट्रेस श्रीजिता का अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कहा कि वो इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं। वो हमेशा से ही चैलेंजेस स्वीकारने के लिए तैयार रही हैं।

Source: Photos- Srijita Ghosh/Insta

ऐसे में अगर श्रीजिता घोष के बारे में बात की जाए तो वो साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। वो कन्नड़ फिल्म 'Usire Usire' में किच्चा सुदीप के साथ दिखाई देंगी।

Source: Photos- Srijita Ghosh/Insta

श्रीजिता को Adhiparvam में नजर आने वाली हैं, जिसे उन्होंने तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। इसमें वो लक्ष्मी मांचू के साथ दिखाई देंगी।

Source: Photos- Srijita Ghosh/Insta

इसके साथ ही साउथ एक्ट्रेस श्रीजिता आगामी तेलुगु फिल्म 'नेचर' में नजर आने वाली हैं। इसमें वो एक्ट्रेस प्रियदर्शी के साथ दिखेंगी।

Source: Photos- Srijita Ghosh/Insta

आपको बता दें कि श्रीजिता घोष ने तेलुगू फिल्म 'Katha Venuka Katha' में लाइमलाइट चुराई थी। इसमें वो Viswant Dudumpudi के साथ दिखाई दी थीं।

Source: Photos- Srijita Ghosh/Insta

फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके 238K फॉलोअर्स हैं।

Source: Photos- Srijita Ghosh/Insta

साउथ स्टार यश का असली नाम पता है? इतनी संपत्ति के हैं मालिक