Jun 19, 2024

कौन हैं Sonakshi Sinha के होने वाले ससुर? सलमान खान को दिया था कर्ज

Vivek Yadav

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इस वक्त अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस इसी महीने एक्टर जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं। दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

Source: @Zaheer Iqbal/Insta

इस बीच जहीर इकबाल के पिता यानी सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले ससुर भी काफी चर्चा में हैं। एक समय था जब उन्होंने सलमान खान को कर्ज दिया था। आइए जानते हैं कौन हैं?

Source: @Zaheer Iqbal/Insta

मुंबई के रहने वाले रत्नासी एक नामी जूलरी बिजनेसमैन हैं। सलमान खान ने ही जहीर इकबाल को बॉलीवुड में लॉन्च किया था।

Source: @Zaheer Iqbal/Insta

इसके साथ ही उनका रियल स्टेट में भी कारोबार है। उनकी स्टेलमेक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और  ब्लैक स्टोन हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भी है।

Source: @Zaheer Iqbal/Insta

इकबाल रत्नासी ने 80 के दशक में सलमान खान की आर्थिक मदद की थी उन्होंने अभिनेता को 2011 रुपये उधार दिए थे। ये बात खुद सलमान खान ने बताई थी।

Source: @Zaheer Iqbal/Insta

सलमान खान ने साल 2018 में खुद ट्वीट कर बताया था कि वो जहीर इकबाल को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने उनके पिता के साथ जुड़ा ये किस्सा भी साझा किया था।

Source: @Zaheer Iqbal/Insta

समालन खान ने ट्वीट कर लिखा था कि, इकबाल रत्नासी बचपन में उनके निजी बैंक की तरह काम करते थे। आज भी अभिनेता पर उनका 2011 रुपये का कर्ज है। इसके आगे उन्होंने लिखा था कि, भगवान का शुक्र है कि उन्होंने आज तक अपनी उधारी का ब्याज नहीं मांगा।

Source: @Zaheer Iqbal/Insta

मिनी ड्रेस में नोरा फतेही, गर्मी में यूं चिल करती दिखीं