Apr 17, 2024
इस वक्त खुद को रवि किशन की बेटी बताने वाली लड़की काफी चर्चा में हैं।
Source: KRK/Twitter
हर किसी के दिमाग में एक ही सवाल है आखिर वो है कौन?
Source: Lara Dutta/Insta
रवि किशन की बेटी होने का दावा करने वाली शिनोवा लारा दत्ता के साथ काम कर चुकी हैं।
Source: KRK/Twitter
हम आपको बता दें कि रवि किशन को अपना पिता कहने वालीं कोई आम लड़की नहीं, बल्कि एक एक्ट्रेस हैं।
Source: Lara Dutta/Insta
जिनका नाम शिनोवा है और वह वेब सीरीज में काम भी कर चुकी हैं।
Source: Lara Dutta/Insta
उन्होंने इस वेब सीरीज में लारा की बेटी का रोल निभाया था।
Source: Lara Dutta/Insta
वह लारा दत्ता के साथ 'हिकअप्स एंड हुकअप्स' में काम कर चुकी हैं।
Source: Lara Dutta/Insta
फिलहाल शिनोवा ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिए हैं।
Source: KRK/Twitter
परिणीति चोपड़ा ने ‘अमर सिंह चमकीला’ के सेट से शेयर की अनदेखी तस्वीरें