Apr 17, 2024

एक्ट्रेस हैं खुद को रवि किशन की बेटी बताने वाली शिनोवा

गुंजन शर्मा

इस वक्त खुद को रवि किशन की बेटी बताने वाली लड़की काफी चर्चा में हैं।

Source: KRK/Twitter

हर किसी के दिमाग में एक ही सवाल है आखिर वो है कौन?

Source: Lara Dutta/Insta

रवि किशन की बेटी होने का दावा करने वाली शिनोवा लारा दत्ता के साथ काम कर चुकी हैं।

Source: KRK/Twitter

हम आपको बता दें कि रवि किशन को अपना पिता कहने वालीं कोई आम लड़की नहीं, बल्कि एक एक्ट्रेस हैं।

Source: Lara Dutta/Insta

जिनका नाम शिनोवा है और वह वेब सीरीज में काम भी कर चुकी हैं।

Source: Lara Dutta/Insta

उन्होंने इस वेब सीरीज में लारा की बेटी का रोल निभाया था।

Source: Lara Dutta/Insta

वह लारा दत्ता के साथ 'हिकअप्स एंड हुकअप्स' में काम कर चुकी हैं।

Source: Lara Dutta/Insta

फिलहाल शिनोवा ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिए हैं।

Source: KRK/Twitter

परिणीति चोपड़ा ने ‘अमर सिंह चमकीला’ के सेट से शेयर की अनदेखी तस्वीरें