Apr 26, 2024

कौन हैं सपना चौहान? शादीशुदा यश कुमार संग करेंगी रोमांस

राहुल यादव

यश कुमार ने अपनी 100वीं फिल्म 'दिलदार सांवरिया 2' का ऐलान कर दिया है। वो इसकी शूटिंग में बिजी हैं।

Source: Sapna chauhan/Insta

यश की फिल्म 'दिलदार सांवरिया 2' का निर्देशन प्रमोद शास्त्री कर रहे हैं। इसका निर्माण तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले किया जा रहा है।

Source: Sapna chauhan/Insta

भोजपुरी फिल्म 'दिलदार सांवरिया 2' में यश कुमार के साथ एक्ट्रेस सपना चौहान भी अहम भूमिका में दिखाई देने वाली हैं।

Source: Sapna chauhan/Insta

इस फिल्म के जरिए यश कुमार और सपना चौहान की जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आने वाली है। इसमें दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिलने वाली है।

Source: Sapna chauhan/Insta

अगर सपना के बारे में बात की जाए तो उन्होंने भोजपुरी में खेसारी लाल के म्यूजिक वीडियो से कदम रखा था। साल 2022 में उनका पहला भोजपुरी गाना रिलीज हुआ था।

Source: Sapna chauhan/Insta

सपना चौहान हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं। वो पहले पहाड़ी गानों पर डांस करती थीं और वीडियोज बनाती थीं।

Source: Sapna chauhan/Insta

फिल्मों में आने से पहले सपना चौहान ने भोजपुरी के कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया है। उनकी जोड़ी खेसारी लाल यादव के साथ हिट रही हैं।

Source: Sapna chauhan/Insta

सपना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी वीडियोज शेयर करती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Source: Sapna chauhan/Insta

कोई आलू तो कोई पप्पू, जानते हैं बॉलीवुड के इन स्टार्स के यूनिक निकनेम?