Jun 09, 2024

कौन हैं सना मकबूल खान? 'बिग बॉस OTT 3' में आएंगी नजर

राहुल यादव

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' इन दिनों चर्चा में हैं। इस बार इसे अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं और घर में कंटेस्टेंट्स की वाट लगाते दिखेंगे।

Source: sana makbul khan/insta

'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स में नुपूर सेनन, शिवांगी जोशी, अहाना देओल, त्रिशाला दत्त, तनुश्री दत्ता और एक नाम सना मकबूल खान का भी है। ऐसे में सना के बारे में बता रहे हैं।

Source: sana makbul khan/insta

सना मकबूल खान तीन साल के बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। पिछले बार उन्हें रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में देखा गया था।

Source: sana makbul khan/insta

सना टीवी की फेमस एक्ट्रेस और मॉडल हैं। वो 30 साल की हैं और उनका ताल्लुक साउथ से है। उनका जन्म 13 जून, 1993 को हुआ था। एक्ट्रेस मलयाली फैमिली से हैं।

Source: sana makbul khan/insta

सना ने एक्टिंग में तेलुगु फिल्म Dikkulu Choodaku Ramayya से की थी। इसके अलावा वो टीवी शो 'ईशान: सपनों की आवाज दे' में नजर आ चुकी हैं।

Source: sana makbul khan/insta

इतना ही नहीं, सना मकबूल खान साल 2009 में रिएलिटी शो MTV स्कूटी टीन दीवा और 2012 में फेमिना मिस इंडिया का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने ब्युटीफुल स्माइल का अवॉर्ड अपने नाम किया था।

Source: sana makbul khan/insta

सना को 'कितनी मोहब्बत है 2', 'इस प्यार को क्यां नाम दूं', 'अर्जुन', 'आदत से मजबूर' जैसे टीवी शोज में भी देखा जा चुका है।

Source: sana makbul khan/insta

सना ने बताया था कि उन्हें चार साल का ब्रेक इसलिए लेना पड़ा था क्योंकि उनके चेहरे पर कुत्ते ने काट लिया था। इसकी वजह से सर्जरी करानी पड़ी थी।

Source: sana makbul khan/insta

फेम के लिए तरस रहीं शरवरी वाघ, झेल चुकीं बड़े रिजेक्शन