Jun 17, 2024
'बिग बॉस ओटीटी 3' में टीवी के कई बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं। इसी में से एक नाम पौलमी दास का सामने आ रहा है, जो शो में नजर आ सकती हैं। ऐसे में उनके बारे में बता रहे हैं।
Source: poulomi das/Insta
पौलमी दास टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं। उन्हें 'नागिन 6' के लिए जाना जाता है। वो कोलकाता से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म 5 जनवरी, 1996 को हुआ था।
Source: poulomi das/Insta
पौलमी एक्ट्रेस के साथ-साथ मॉडल भी हैं। पढ़ाई के दौरान वो मार्केटिंग मैनेजर भी थीं। उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। इस दौरान बॉस ने ही मॉडलिंग करने की सलाह दी थी।
Source: poulomi das/Insta
वहीं, पौलमी के परिवार की ओर से उन्हें मॉडलिंग में जाने की परमिशन नहीं थी। क्योंकि उन्हें उनकी पढ़ाई की चिंता थी।
Source: poulomi das/Insta
इतना ही नहीं, एक्ट्रेस अक्सर अपने डार्क स्किन टोन की वजह से असहज रहती थीं। सांवले रंग के कारण कई बार रिजेक्शन भी झेलना पड़ा था।
Source: poulomi das/Insta
हालांकि, पौलमी ने मेहनत करने से कभी हार नहीं मानी। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। इसमें 'सुहानी सी एक लड़की' और 'कार्तिक पूर्णिमा' जैसे शोज शामिल हैं।
Source: poulomi das/Insta
पौलमी 2016 में 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल 2' में नजर आई थीं। इसकी वो फाइनलिस्ट रही थीं। इसके बाद सीरिल्स में काम करना शुरू किया था।
Source: poulomi das/Insta
इन सबके अलावा टीवी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं और अपनी बोल्ड अदाओं से लाइमलाइट बटोरती नजर आ जाती हैं।
Source: poulomi das/Insta
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेसेस, जो पिता से करती हैं नफरत, नहीं लगातीं सरनेम तक