Jun 10, 2024
'पंचायत 3' के चर्चित किरदारों में एक रोल जगमोहन का रहा है। इसे विशाल यादव ने प्ले किया है। ऐसे में आपको उनके बारे में बता रहे हैं।
Source: vishal Yadav/Insta
विशाल यादव बिहार के आरा से ताल्लुक रखते हैं। उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं रहा है। वो लोवर मिडिल क्लास फैमिली से हैं। उनके घर में दो बहनें और एक भाई हैं।
Source: vishal Yadav/Insta
विशाल को बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक है। स्कूल में फंक्शन्स में स्टेज पर परफॉर्म करते थे। बाद में रंगमंच ज्वॉइन कर लिया था। 12वीं पास करने के बाद दिल्ली एक्टिंग सीखने चले आए थे।
Source: vishal Yadav/Insta
विशाल दिल्ली मनोज बाजपेयी की नक्शे कदम पर आए थे और थिएटर की दुनिया में दिल्ली के मंडी हाउस में खूब नाम कमाया फिर वो यहां से मुंबई चले गए।
Source: vishal Yadav/Insta
'पंचायत 3' के एक्टर ने मुंबई में शुरू में काफी रिजेक्शन झेले और काफी उतार-चढ़ाव देखे। नौबत घर आने तक की आ गई थी। उनकी मां की तबीयत खराब हो गई थी।
Source: vishal Yadav/Insta
घर गए तो छोटी बहन ने समझाया और कहा कि वो अपने आखिरी स्टेप पर हैं तो उन्होंने एक बार फिर से मुंबई जाने का फैसला किया। वहां जाने के बाद उन्हें TVF की 'पंचायत' के लिए ऑडिशन देने का मौका मिला।
Source: vishal Yadav/Insta
विशाल एक-एक स्टेप आगे बढ़ते रहे और उनका प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 3' में जगमोहन के किरदार के लिए सेलेक्शन हो गया और यहां से उनकी किस्मत चमक गई।
Source: vishal Yadav/Insta
'पंचायत 3' में विशाल की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है। प्रधान जी, सचिव जी और बनराकस के साथ ही जगमोहन को भी काफी पसंद किया जा रहा है।
Source: vishal Yadav/Insta
डीपनेक में आलिया भट्ट का दिखा सिजलिंग अवतार, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन