Jun 03, 2024

कौन हैं 'पंचायत 3' में विधायक की बेटी च‍ित्रा?

राहुल यादव

वेब सीरीज 'पंचायत 3' की खूब चर्चा हो रही है। इसे प्राइम वीडियो से 28 मई को रिलीज कर दिया गया है। सीरीज में सचिव जी, प्रधान जी, विकास, बनारकास समेत सभी पुराने किरदार नजर आ चुके हैं।

Source: kirandeep kaur Sen/Insta

ऐसे में अब 'पंचायत 3' में कुछ नए किरदारों की भी एंट्री हुई है। इसी में से एक रोल विधायक की बेटी चित्रा का है। इसे एक्ट्रेस किरणदीप कौर ने प्ले किया है। ऐसे में चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।

Source: kirandeep kaur Sen/Insta

'पंचायत 3' में किरणदीप कौर का रोल सिंपल है और स्क्रीन टाइमिंग भी ज्यादा नहीं है। लेकिन, उन्होंने लाइमलाइट चुरा ली और उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।

Source: kirandeep kaur Sen/Insta

आपको बता दें कि इससे पहले किरणदीप को सोनी लिव की 'स्कैम 2003' में देखा गया था। इसमें उनका किरदार प्रवीण है।

Source: kirandeep kaur Sen/Insta

इसके अलावा किरणदीप टीवीएफ के साथ भी काम कर चुकी हैं। वो 'सपने वर्सेज एवरीवन' का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

Source: kirandeep kaur Sen/Insta

इतना ही नहीं, एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन के साथ भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने बिग बी के साथ फोटो भी शेयर की है।

Source: kirandeep kaur Sen/Insta

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। 'पंचायत 3' में नजर आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ है।

Source: kirandeep kaur Sen/Insta

किरणदीप एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती और लुक की वजह से भी चर्चा में रहती हैं।

Source: kirandeep kaur Sen/Insta

कौन है साउथ स्टार नंदमुरी बालकृष्ण की पत्नी, जिनके छूने से लोग हो जाते हैं धनवान?