वेब सीरीज 'पंचायत 3' की खूब चर्चा हो रही है। इसे प्राइम वीडियो से 28 मई को रिलीज कर दिया गया है। सीरीज में सचिव जी, प्रधान जी, विकास, बनारकास समेत सभी पुराने किरदार नजर आ चुके हैं।
ऐसे में अब 'पंचायत 3' में कुछ नए किरदारों की भी एंट्री हुई है। इसी में से एक रोल विधायक की बेटी चित्रा का है। इसे एक्ट्रेस किरणदीप कौर ने प्ले किया है। ऐसे में चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।
'पंचायत 3' में किरणदीप कौर का रोल सिंपल है और स्क्रीन टाइमिंग भी ज्यादा नहीं है। लेकिन, उन्होंने लाइमलाइट चुरा ली और उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।
आपको बता दें कि इससे पहले किरणदीप को सोनी लिव की 'स्कैम 2003' में देखा गया था। इसमें उनका किरदार प्रवीण है।
इसके अलावा किरणदीप टीवीएफ के साथ भी काम कर चुकी हैं। वो 'सपने वर्सेज एवरीवन' का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
इतना ही नहीं, एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन के साथ भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने बिग बी के साथ फोटो भी शेयर की है।
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। 'पंचायत 3' में नजर आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ है।
किरणदीप एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती और लुक की वजह से भी चर्चा में रहती हैं।